Coronavirus: दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर दुनियाभर में दिख रहा है. भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच खबर है कि भारत में अमेरिकी दूतावास (US Embassy In India) का एक कर्मचारी Covid- 19 से संक्रमित हो गया. कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने बताया गया, "हम भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कर्मचारी को उचित उपचार मिले."

दूतावास की ओर से जारी बयान में, यह बताया गया कि संक्रमित कर्मचारी की गोपनीयता की सुरक्षा के लिए कर्मचारी के नाम और अन्य व्यक्तिगत विवरण साझा नहीं किए जाएंगे. "अमेरिकी विदेश मंत्रालय के पास अमेरिकी नागरिकों और स्थानीय स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं है." यह भी पढ़ें- कोरोना का प्रकोप: देश में COVID-19 के मरीजों की संख्या 2301 हुई, अब तक 56 लोगों की मौत- 156 लोग हुए ठीक.

अमेरिकी दूतावास का कर्मचारी कोरोना की चपेट में-

देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 का आंकड़ा पार कर चुकी है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 14 अप्रैल तक COVID-19 मामलों को अलग करने और तीसरे चरण (सामुदायिक ट्रांसमिशन) में बीमारी को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 156 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस से निजात पाकर वापस अपने घर लौट गए हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है.