देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के संख्या में कुछ दिनों के भीतर ज्यादा बढ़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 156 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस से निजात पाकर वापस अपने घर लौट गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन 21 दिनों के लिए लगा दिया गया है. लेकिन उसके बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखने को मिल रहा है. मौजूदा हालत पर नजर डालें तो भारत के हर राज्य में लगभग कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. कोरोना के मरीजों में इजाफा जामुद्दीन क्षेत्र, तबलीगी जमात के एक विशाल कार्यक्रम के बाद बढ़ा है.
कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, केरल समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से देश की जनता से आह्वान किया है. उन्होंने ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है. इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है.
#UPDATE Total number of #COVID19 positive cases rises to 2301 in India, including 156 cured/discharged, 56 deaths and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/Dz4ZmRsOjX
— ANI (@ANI) April 3, 2020
5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा. पीएम मोदी ने इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाया भी है कि सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। सोशल डिस्टेंसिग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.