बेंगलुरु. कोविड-19 (COVID-19) का कोहराम देश में जारी है. कोरोना (Coronavirus in India) के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को चौथी बार बढ़ाया गया है जो 31 मई तक जारी रहेगा. कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. इसी बीच खबर है कि कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने सूबे में फेस मास्क (Face Mask) न पहनने पर 200 रुपये जुर्माना लगा रही है. सरकार ने लोगों से पैसे भी वसूलें हैं. राज्य में कल 11,449 टेस्ट किए गए. राज्य की बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/मुंह कवर न करने पर 200 रुपये का जुर्माना तय किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सरकार ने अब तक 1 हजार 715 लोगों से जुर्माना वसूला है जिसकी कीमत 3 लाख 43 हजार रुपये है. जिसमे ईस्ट जोन से सबसे अधिक 1 लाख 16 हजार 800 रुपये शामिल हैं. वेस्ट जोन से 46 हजार 200 रुपये वसूले गए हैं. साउथ जोन की बात करें तो यहां से 36 हजार 400 रुपये वसूल हुए हैं. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी लोगों से जुर्माना लिया गया है. यह भी-कर्नाटक में क्वारंटाइन सेंटर को शिफ्ट न करने पर भड़के लोग, जमकर की तोड़ फोड़, भारी पुलिस बल तैनात- देखें VIDEO
ANI का ट्वीट-
The Government of Karnataka has fixed Rs 200 as fine for not wearing masks/face coverings in public places. Here is a zone-wise chart showing fines that have been collected: Bruhat Bengaluru Mahanagar Palike (BBMP) Commissioner pic.twitter.com/OwrGPnQcFM
— ANI (@ANI) May 22, 2020
ज्ञात हो कि कर्नाटक में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1 हजार 605 पहुंच गई है. कोविड-19 की चपेट में आने से 41 लोगों की मौत हुई है. जबकि 571 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.