कोरोना संकट: आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू, कई रिजर्वेशन सेंटर के बाहर जमा हुए लोग, देखें तस्वीरें
कई रिजर्वेशन सेंटर के बाहर जमा हुए लोग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप भारत में रोजाना बढ़ रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामलो में भी कोई कमी नहीं हो रही है. इसके साथ ही कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है. हालांकि लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान के चलते इस बार के लॉकडाउन में केंद्र ने थोड़ी राहत जरूर दी है. लॉकडाउन के कारण कई उद्योग धंधे सहित कामकाज बंद हो गए हैं. जिससे लोगों के सामने आर्थिक दिक्कतें आ रही है. प्रवासी मजदूरों सहित अन्य जो लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे है और अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं उन्हें लेकर रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दूसरी तरफ 1 जून से भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 200 ट्रेन चलाने जा रही है. इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग 21 मई से शुरू हुई है. जबकि लोग काउंटर से आज टिकट बुक करा सकेंगे. इसी के चलते आज देश के कई जगहों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग करने के लिए लोग जमा हुए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार  आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू हो रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह 4 बजे ही यहां आ गए. टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे. यह भी पढ़े-भारतीय रेल 1 जून से चलाएगी 200 ट्रेनें, आज सुबह 10 बजे से IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग, ट्रेनों की लिस्ट भी हुई जारी

ANI का ट्वीट-

वही मेरठ में भी आज से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट बुकिंग शुरू होगी. रेलवे रिजर्वेशन सेंटर के सुपरवाइजर बलराज ने बताया कि हमने अभी 3 काउंटर खोले हैं लेकिन अभी टेक्निकल दिक्कत आ रही है उम्मीद है कि थोड़ी देर में चालू हो जाएगा.

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे द्वारा लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों को दिल्ली से देश के अन्य बड़े शहरों तक पहुंचाने के लिए 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू है. कोरोना संकटकाल में लाखों की संख्या में लोग अपने गांव वापस लौट रहे हैं.