नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब तक प्रवासी मजदूरों के साथ ही आम लोगों के लिए कुछ ट्रेन दिल्ली से चलाई जा रही थी. लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक जून से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 200 ट्रेन चलाने जा रही है. जिन ट्रेनों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बसे से IRCTC की वेबसाइट पर irctc.co.in टिकट बुक कर सकते हैं. इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी ट्रेन दोनों शामिल हैं. हालांकि पहले इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को कहा गया कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी.
रेलवे ने कहा कि सामान्य श्रेणी के यान भी पूरी तरह से बैठने के लिए आरक्षित होंगे. इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा. इन ट्रेनों का किराया साामन्य होगा. आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को सीट उपलब्ध करायी जाएगी. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से बुक किए जा सकते हैं. इनके लिए आरक्षण केन्द्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी. यह भी पढ़े: नई दिल्ली से आज भी रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी 8 ‘स्पेशल ट्रेनें’, यात्रियों के लिए वेटिंग टिकट की सुविधा शुरू
यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट:
Indian Railways has released the list of the 200 trains which will be operated from 1st June: Government of India pic.twitter.com/U1SmC4Bn8C
— ANI (@ANI) May 20, 2020
भारतीय रेल विभाग की तरफ से कहा गया कि अग्रिम आरक्षण अवधि अधिकतम 30 दिन रहेगी तथा वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और प्रतीक्षा सूची बनेगी.बहरहाल, प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जायेंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा. (इनपुट भाषा)