नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप देश में जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या 4 लाख 90 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra), राजधानी दिल्ली (Delhi) और तमिलनाडु (Tamilnadu) में मचा रखा है. इन सबके के बीच नॉर्थ ईस्ट से अच्छी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार मणिपुर (Manipur), मिजोरम Mizoram), नगालैंड (Nagaland) और सिक्किम (Sikkim) में कोरोना के सिर्फ 3,731 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि भारत सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि इन चारों राज्यों में कोरोना से संक्रमित 5 हजार 715 लोग अस्पताल में ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके साथ ही इन राज्यों में मरने वालों की दर बहुत कम है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: देश में कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले आए सामने, 407 की मौत; पीड़ितों की संख्या 4,90,401 पहुंची
ANI का ट्वीट-
The North Eastern states have a lower no. of COVID-19 cases compared to the country- active cases are 3731, recoveries are 5715. The death rate continues to be low, with no deaths in Manipur, Mizoram, Nagaland and Sikkim: Government of India
— ANI (@ANI) June 26, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की चपेट में आने से 407 लोगों की मौत देश में हुई है. जबकि 17,296 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. नॉर्थ ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश में 160 कोरोना के मामले हैं. मणिपुर (1,056), मेघालय (46), मिजोरम (145), नगालैंड (355) और सिक्किम से 85 लोग कोरोना से संक्रमित है.