Coronavirus: देश में कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले आए सामने, 407 की मौत; पीड़ितों की संख्या 4,90,401 पहुंची
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना से कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल हैं क्योंकि इसकी वैक्सीन अब तक मार्केट में नहीं आई है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से 17 हजार 296 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत देश में हुई है. अपने राज्य में कोरोना की ताजा स्थिति को जानने के लिए यहां क्लिक करें-  

देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 1,89,463 एक्टिव केस हैं. साथ ही 2 लाख 85 हजार 637 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि पुरे देश में कोरोना के चलते 15 हजार 301 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर जिन 407 लोगों की मौत हुई उनमें से 192 लोग सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. जबकि दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: मुंबई में आज कोविड-19 के 1,365 नए मामले आए सामने, 58 की मौत

ANI का ट्वीट-

बता दें कि कोविड-19 को लेकर महाराष्ट्र पहले पायदान पर बरकरार है. सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 1,47,741 हो गई है. राज्य में कोरोना के 63 हजार 357 एक्टिव केस हैं. साथ ही 77 हजार 453 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 6,931 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने कहर बरपाया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हजार 780 हो गई है. कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह संख्या 26 हजार 586 है. जबकि 44 हजार 765 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से 2,429 की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 70,977 हो गई है. सूबे में फिलहाल 30 हजार 67 एक्टिव केस कोरोना के हैं. अच्छी खबर यह है 39,999 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. राज्य में 230 की मौत कोरोना की वजह से हुई है.