मुंबई. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कोहराम जारी है. कोरोना से संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं. कोविड-19 के चलते देश में लॉकडाउन को पीएम मोदी ने बढाकर 3 मई तक कर दिया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में जारी है. इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 165 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 107 मामले सिर्फ मुंबई से हैं. इन आंकड़ों के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,081 पहुंच गई है.इसके साथ ही अब तक 187 लोगों की मौत भी कोविड-19 के चलते हुई है.
बता दें कि कोरोना के 11 नए मामले नागपुर, 13 ठाणे, 4-4 पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) और मालेगांव (नासिक), दो-दो मुंबई से सटे नवी मुंबई और वसई-विरार (पालघर) और एक-एक मामला अहमदनगर, चंद्रपुर तथा पनवेल (रायगड) से सामने आया है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: महाराष्ट्र के पुणे में लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से पुलिस ने करवाया योगा
ANI का ट्वीट-
165 more #COVID19 cases (including 107 in Mumbai) reported in Maharashtra today, taking the total number of coronavirus cases in the state to 3081: State Health Department pic.twitter.com/a1xpyzfyrX
— ANI (@ANI) April 16, 2020
वही महाराष्ट्र में पुणे में आज पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सुबह बाहर निकले लोगों से योगा करवाया है. इस दौरान महिलाएं भी योग करती दिखाई पड़ी. इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.