पुणे. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) महामारी का प्रकोप देश में बढ़ता ही जा रहा है. COVID-19 की चपेट में रोजाना लोग आ रहे हैं. देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया हुआ है. लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का पालन न करने वालों को पुलिस सबक सिखा रहा है. कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि पुणे में लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों से पुलिस ने सड़क पर ही योगा (Yoga) करवाया है.
ज्ञात हो कि इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते सभी से बार-बार प्रशासन अपील कर रहा है कि वे अपने घर पर ही रहें और बहुत जरूरी काम अगर न हो तो घर से बाहर न निकलें।बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं और बेवजह बाहर निकल रहे हैं. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 12,380 पहुंची, अब तक 414 लोगों की गई जान
ANI का ट्वीट-
#WATCH Maharashtra: Police made people, who violated lockdown for a morning walk, perform yoga in Bibvewadi area of Pune, early morning today. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/m5ooX6ixaN
— ANI (@ANI) April 16, 2020
वहीं पुणे के बिबवेवाडी में सुबह-सुबह कुछ लोग बेवजह घरों से निकले और घूमते दिखाई पड़े. जिसके बाद पुलिस ने इन्हे बीच सड़क पर ही योगा करवाना शुरू कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं भी योग करती दिखाई पड़ रही हैं. पुणे में कोरोना की चपेट में आने से 45 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के आज 165 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें मुंबई के 107 हैं. राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,081 पहुंच गई है.