नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कोहराम भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है. साथ ही कोरोना की चपेट में आने से अब तक 414 लोगों की जान चली गई है. मौजूदा समय में देश में कोरोना के 10,477 एक्टिव मामले हैं. जबकि 1489 ऐसे लोग हैं जिन्हे इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी गाइडलाइन जारी की है. देश के सभी जिलों को तीन जोन में बांटने का फैसला किया गया है. इसमें हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और वह जिले शामिल हैं जहां कोरोना का कोई मामला नहीं है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस के लिए एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार 941 सैंपल का हुआ टेस्ट, 953 का रिपोर्ट पॉजिटिव
ANI का ट्वीट-
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 12,380 (including 10,477 active cases, 1489 cured/discharged/migrated and 414 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/wxRWRTCMp2
— ANI (@ANI) April 16, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है, बुधवार तक यहां 2,687 मामले आए हैं. दिल्ली (1,561), तमिलनाडू (1,204), राजस्थान (1,005), मध्य प्रदेश (987), उत्तर प्रदेश (735), गुजरात (695), तेलंगाना (647), आंध्र प्रदेश (503) और केरल से 387 कोरोना के मामले सामने आए हैं .
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो के चलते भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार यानि 15 अप्रैल रात 9 बजे तक 2,74,599 सैंपल की जांच की है जिनमें से 11,297 नमूनों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ इसी दिन कोरोना के लिए कुल 28,941 टेस्ट हुए हैं जो अब तक देश में एक दिन के भीतर जांचे गए नमूनों की तुलना में सबसे अधिक हैं.