कोरोना वायरस के लिए एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार 941 सैंपल का हुआ टेस्ट, 953 का रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने पंद्रह अप्रैल को रात 9 बजे तक 2,74,599 नमूनों की जांच की है जिनमें से 11297 नमूनों में कोविड-19 (COVID19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को कोरोनो वायरस के लिए कुल 28,941 नमूनों की जांच की गई. यह अब तक देश में एक दिन में जांचे गए नमूनों की सबसे अधिक संख्या है.

देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) के मुताबिक बुधवार रात 9 बजे तक 2,58,730 व्यक्तियों के कुल 2,74,599 नमूनों का परीक्षण किया गया. जिसमें से 11297 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. आज जांचे गए 28941 नमूनों में से 953 का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. कोरोना वायरसः दुनिया भर का ताजा घटनाक्रम

आईसीएमआर (ICMR) द्वारा अब तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो भारत में कोरोनो वायरस परीक्षण की दर पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है. इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनों लैब के आंकड़े शामिल है. परिस्थिति की आवश्यकता को देखते हुए आईसीएमआर ने सोमवार को कहा था कि देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तथा इसे देखते हुए लैब द्वारा परीक्षणों की संख्या बढ़ाया जाना काफी महत्वपूर्ण है.

भारत ने चीन से चार लाख रैपिड टेस्टिंग किट मंगवाया है, जिसकी पहली खेप पड़ोसी देश से इसी हफ्ते भारत पहुंच जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 392 पर पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार शाम 5 बजे तक 11,933 है. जबकि 1,344 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है.