कोरोना संकट: दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में खरीदारी करते दिखें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां; देखें तस्वीरें
ओखला सब्जी ,मंडी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने प्रकोप जिस कदर बढ़ता जा रहा है उससे इतना तो तय है कि इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामलों को कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद देश में जी हालात हैं उसे देखते हुए लॉकडाउन को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बढाकर 3 मई किया हुआ है. इस दौरान सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के उल्लंघन की यह तस्वीर राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आई है.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करते दिखाई पड़े. लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं किया है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3108 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 54 लोगों की मौत हुई है. जबकि 877 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के 1543 नए मामलों की पुष्टि

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 29 हजार के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित का आंकड़ा 29 हजार 435 पहुंच गया है. साथ ही इसकी चपेट में आने से 934 लोगों की मौत हुई है. जबकि 6868 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं मौजूदा समय में कोरोना के  देश में 21, 632 सक्रिय मामले हैं.