Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के 1543 नए मामलों की पुष्टि

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 435 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.

देश Vandana Semwal|
Close
Search

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के 1543 नए मामलों की पुष्टि

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 435 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.

देश Vandana Semwal|
Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार, 934 की मौत- 24 घंटे में COVID-19 के  1543 नए मामलों की पुष्टि
कोरोना से जंग (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी बुलिटेन के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,435 हो गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. देश में अभी 21, 632 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.

कोरोना से जंग के बीच राजधानी दिल्ली को लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद वेटनरी डॉक्टर्स, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा ली है. दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दे दी हई है. इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को इंटर स्टेट यात्रा पर भी छूट दी गई है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1,303 लोगों की मौत, दुनिया भर में करीब 2 लाख लोगों ने गवाईं जान.

24 घंटों में 62 लोगों की मौत-

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार को राज्य में 522 नए केस सामने आए और यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 8,590 हो गई है. वहीं 27 लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 369 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए मामले मुंबई में 395 सामने आए, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में मौजूदा समय में कोरोना के कुल 5589 मामले हैं जबकि अब तक 219 लोगों की मौत हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में लगभग 5,000 लोगों की मौत हो गई है. अब तक विश्व में लगभग दो लाख लोग वायरस की चपेट में आकर मर चुके हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार WHO द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में संक्रमण के 85,530 नए मामले सामने आए हैं और 4,982 लोगों की मौत हो गई है. दुनियाभर में अब तक 28 लाख 78 हजार 196 मामलों की पुष्टि हो गई है. इनमें से एक 1 लाख 98 हजार 668 लोगों की मौत हो गई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
  • लेखक
  • साइंस