Coronavirus in India: कुल पॉजिटिव केस, सरकार की एडवाइजरी, वीजा प्रतिबंध- भारत में इस घातक वायरस से जुड़ी हर एक जानकारी
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति (Photo Credit-IANS)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस अब तक 100 से अधिक देशों में फैल चुका है. चीन में वुहान से दुनिया भर में फैले इस घातक वायरस ने लगभग तीन महीनों में वैश्विक स्तर पर 110,337 लोगों को संक्रमित किया है. दुनिया भर में COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर, कई देश इससे बचने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं. भारत में अब तक कुल 50 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादातर बाहरी देशों की यात्रा से लौटे लोगों के कारण बढ़ी हैं. इस बीच देश बहर में कोरोनो वायरस के डर के मद्देनजर, भारत ने इससे निपटने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में वीजा प्रतिबंध लागू किए हैं और कई सलाह भी जारी की हैं.

भारत में COVID-19 के 50 पुष्ट मामलों में से 34 मामले भारतीय नागरिकों के हैं और 16 इटालियंस हैं. मंगलवार को 8 सकारात्मक मामले केरल से, 5 पुणे से और एक बेंगलुरु से सामने आया. मंगलवार को सामने आये 44 पॉजिटिव मामलों के बाद, बेंगलुरु से तीन सकारात्मक मामले सामने आए जिनमें दुबई से अमेरिका से यात्रा करने वाला एक शख्स भी शामिल है. इसके अलावा बेंगलुरु के एक शख्स जिसने हीथ्रो से अमेरिका की यात्रा की थी वह भी पॉजिटिव पाया गया. यह भी पढ़ें- Coronavirus Death Count: दुनियाभर में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या चार हजार के पार, पुणे में भी 2 लोग संक्रमित. 

भारत ने अब तक 50 पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-IANS)

इसके अलावा पुणे से दो पॉजिटिव मामले सामने आए. जबकि कुल मामलों में से तीन को अब छुट्टी दे दी गई है. वहीं मंगलवार को मुर्शिदाबाद और लद्दाख से हुई दो मौतों को COVID-19 नेगिटिव पाया गया. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस का पहला केस केरल राज्य में 30 जनवरी 2020 को सामने आया था. प्रभावित शख्स चीन के वुहान शहर से यात्रा कर लौटा था. इसके बाद से केरल में कोट्टायम, पथानमथिट्टा और एर्नाकुलम से कुल नौ मामले सामने आए हैं.

भारत में कोरोनो वायरस के बढ़ते डर के बीच, 1400 से अधिक लोगों को अब तक निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा, भूटान में COVID-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किए गए. वहीं अमेरिकी नागरिक के 404 भारतीय संपर्कों में आने के बाद उन्हें असम में निगरानी में रखा गया है.

1400 से अधिक लोग निगरानी में 

कोरोना वायरस से बचने की कोशिशें जारी (Photo Credit-IANS)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि किसी भी देश से यात्रा करके भारत आये यात्री अपने स्तर पर अपनी जांच करें और भारत सरकार द्वारा जारी की गई जरूरी हिदायतों पर गौर करें. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेट्री संजीव कुमार ने एक रिव्यू बैठक भी बुलाई थी.

इस बैठक के बाद कहा गया, 'जो लोग चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, ईरान, फ्रांस, स्पेन या जर्मनी की यात्री करके लौटे हैं, वे खुद ही 14 दिनों के लिए अपने आप को अलग-थलग कर लें.' यह भी पढ़ें- Coronavirus: कतर ने भारत समेत 13 अन्य देशों के लोगों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी, COVID-19 के फैलाव के मद्देनजर उठाया कदम. 

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

यात्रियों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान (Photo Credit-File Image)

इस बीच जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक सभी सिनेमा घरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. लद्दाख में भी उपराज्यपाल ने 31 मार्च तक सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसी के बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई है. राजधानी दिल्ली में भी इससे निपटने को तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली में लगातार मेट्रो और बसों की सफाई हो रही है, ताकि लोगों में किसी तरह का वायरस ना फैले.