![Coronavirus Death Rate in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या विश्व के मुकाबले सबसे कम Coronavirus Death Rate in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या विश्व के मुकाबले सबसे कम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/People-wearing-masks-in-Maharashtra-due-to-coronavirus-fears-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 15 सितंबर. भारत में कोविड-19 (COVID-19) महामारी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. कोरोना से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इस वायरस से निजत नहीं मिलने वाली है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने मृत्यु दर को लेकर आंकड़े जारी किये हैं. जिसके अनुसार विश्व की तुलना में मृत्यु दर सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में मृत्यु दर (1.64%) वैश्विक औसत मृत्यु दर (3.2%) और कई देशों की मृत्यु दर की तुलना में सबसे कम है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में मृत्यु दर 1.64 फीसदी है. रूस में 1.75 फीसदी, अफगानिस्तान में 2.9 फीसदी है. जबकि ब्रिटेन और इटली में मृत्यु दर 12.44 फीसदी है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Recovery Rate in India: देश में कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- रिकवरी की रफ्तार तेज; रोजाना ठीक हो रहे हैं 70 हजार संक्रमित
ANI का ट्वीट-
भारत में मृत्यु दर (1.64%) वैश्विक औसत मृत्यु दर (3.2%) और कई देशों की मृत्यु दर की तुलना में सबसे कम है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/LpFSY0ddwX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2020
वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख 46 हजार 428 पहुंच गई है. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 9 लाख 86 हजार 598 है. जबकि कोविड-19 से 79 हजार 722 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर है कि 37 लाख 80 हजार 108 लोग ठीक हो गए हैं.