कोरोना वायरस का कहर: कोरोना वायरस के मामले बढ़कर हुए 600 के पार- रहें सतर्क COVID-19 को हराना है
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, वहीं प्रधानमंत्री ने यह अपील की है कि सभी लोग घर में ही रहें. लेकिन गुरुवार सुबह ये संख्या 600 के पार हो गई. लॉकडाउन होने के बाद भी देश में वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि कैसे कोरोना पर कंट्रोल किया जाए. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा जिस राज्य में असर पड़ता नजर आया रहा है उसमें महाराष्ट्र और केरल का नाम सबसे आगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को बताया था कि 21 मार्च के बाद विदेशों से आए करीब 64,000 लोगों में से 8,000 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया और 56,000 लोगों को घरों में आइसोलेशन में रखा गया है.

अगर बुधवार तक आंकड़ो पर नजर डालें तो देश के अलग-अलग राज्यों में मरीजों की संख्या कुछ इस तरह से थी. आंध्र प्रदेश में 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. वहीं तेलंगाना में तीन वर्षीय एक बच्चे के संक्रमित होने सहित दो नये मामले आने के साथ ही इससे संक्रमितों की कुल संख्या 41 हो गई है. तमिलनाडु में तीन नये मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 15 थी. वहीं केरल में 9 नए केस, हरियाणा में 6, उतराखंड में 2 और राजस्थान में 4 नए मामलें सामने आए हैं.

अन्य राज्यों में भी इसी तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो इस वायरस की चपेट से दूर हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पहले दो मरीज़ों को अस्पताल से पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. मुंबई-औरंगाबाद के दो मरीज़ों को भी ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार ने कई हेल्पाइन नंबर भी जारी किया है. COVID-19 की लड़ाई में लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर को बुधवार को साझा किया था. जिससे आप भी 919013151515 नंबर पर Namaste लिख कर भेजने पर पा सकते हैं कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के सभी नागरिकों को एकजुट होना होगा. (एजेंसी इनपुट )