Bhopal: कोरोना के डर से भोपाल में पति ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो पत्नी ने उठाया मर्दानगी पर सवाल
शादी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल, 6 दिसंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. लगातार प्रशासन की तरफ से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में एक पति को सामाजिक दुरी का पालन करना भारी पड़ गया है. दरअसल पति की पत्नी कोर्ट चली गई जहां उसे मर्दानगी का भी सबूत देना पड़ा.

बता दे कि भोपाल में एक पति ने कोरोना के मद्देनजर सामाजिक दुरी का ध्यान रखा जिसके चलते उसकी पत्नी के मन में कई तरह के सवाल खड़े होने लगे. जिससे वह मायके जाकर रहने लगी और धीरे-धीरे मामला कोर्ट में पहुंच गया. जहां पति को मर्दानगी का भी सबूत भी देना पड़ा. जानकारी के अनुसार दोनों की शादी लॉकडाउन के दौरन 29 जून को हुई थी. शादी से पहले पति-पत्नी में अच्छी बात हुआ करती थी. लेकिन पति उसके पास नहीं जाता था. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: पति करता था गर्लफ्रेंड से प्यार, पत्नी ने खुशी-खुशी करवाई दोनों की शादी

वहीं पति ने सामाजिक दुरी का ध्यान कोरोना के चलते रखा. मामला कोर्ट पहुंचने के बाद जब पति की काउंसलिंग की गई तो पता चला कोविड-19 के चलते उसनें दांम्पत्य दायित्वों का ध्यान नहीं रखा. जिससे परेशान होकर पत्नी ने उसकी मर्दानगी पर ही सवाल उठा दिया. इसलिए पत्नी को मनाने के लिए उसने मेडिकल टेस्ट कराकर अपना सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान वह फिट पाया गया. जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया और पति-पत्नी घर चले गए.