मुंबई में हर साल गणपति के आगमन के साथ ही विसर्जन होने तक गणपति बप्पा की धूम देखी जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मुंबई में गणपति की धूम नहीं देखने को मिली. गणपति विसर्जन के \आज आखरी दिन सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) भी अपने परिवार के साथ घर में विराजमान गणेश भगवान की पूजा परिवार के साथ की. जिसके बाद उनके बेटे व सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे घर में एक पानी के टैंक में गणेश भगवान को विसर्जित किया.
इस बार मुंबई समेत महाराष्ट्र में गणपति त्योहार को भव्य तरीके से मनाने के लेकर इजाजत नहीं थी. ऐसे में लोग अपने घरो में ही गणपति बैठकर गणेश भगवान का घर में ही विसर्जन किया. वहीं कुछ सार्वजनिक मंडल को कुछ शर्तों के साथ इजाजत मिलने के बाद गणपति बप्पा को बैठने के बाद आज उनका विसर्जन किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Ganpati Visarjan 2020: गणपति विसर्जन को लेकर BMC ने जारी किए दिशानिर्देश, घर पर लोगों से प्रतिमाओं को विसर्जित करने की अपील की; देखें पूरी डिटेल
#WATCH: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray and family offer prayers and immerse the Ganesh idol at Varsha Bungalow, CM's official residence in Mumbai. #GaneshVisarjan pic.twitter.com/lw4gwKON2G
— ANI (@ANI) September 1, 2020
बता दें कि गणेश भगवान का आगमन 22 अगस्त को हुआ था. लोगों के बीच दस दिन रहने के बाद उनका विसर्जन किया जा रहा है. हर बार मुंबई के गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, दादर, आदि बीच पर गाजे बजे के साथ जिस तरफ से गणेश भगवान की विदाई दी जाती थी. वह देखी नहीं जा रही है. क्योंकि इस बार विसर्जन के दौरान गाजे बाजे की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि सुरक्षा को लेकर सभी बीच पर बड़े पैमाने पर पहले ही तरफ पुलिस बल तैनात किये गए हैं. ताकि कोई अनहोनी ना होने पाए.