सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया Captain Arjun, इस रोबोटिक डिवाइस पर यात्रियों-कर्मचारियों की सुरक्षा और थर्मल स्क्रीनिंग का जिम्मा
कैप्टन अर्जुन (Photo Credits: Twitter)

Captain Arjun: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच अब यात्रियों (Passengers) और रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैप्टन अर्जुन (Captain Arjun) संभालेंगे. दरअसल, रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ उनकी थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) के लिए सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है, जो एक रोबोटिक डिवाइस (Robotic Device) है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर शुक्रवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने इस रोबोट को लॉन्च किया, जो अब से यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करेंगे. इसके साथ ही वो असामाजिक तत्वों पर नजर भी रखेंगे.

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इस कदम की सराहना की जा रही है, क्योंकि उन्नत सुविधाओं से लैस रोबोटिक कैप्टन अर्जुन यात्रियों-रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें संक्रमण से दूर रखने में भी मदद करेंगे. इस रोबोट में लगा सर्विलांस सिक्योरिटी में बेहद मददगार साबित हो सकता है.

देखें वीडियो-

कैप्टन अर्जुन मोशन सेंसर, पीटीजेड कैमरा और डोम कैमरा से लैस है. इस रोबोटिक डिवाइस में लगा कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर असामाजिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा. अगर किसी वजह से नेटवर्क फेल हो जाता है तो इसमें रिकॉर्डिंग के लिए इंटरनल स्टोरेजी भी मौजूद है. यह भी पढ़ें: राजस्थान: हेल्थ वर्कर्स की मदद के लिए जयपुर की कंपनी ने बनाया रोबोट, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ इन कामों में होगा मददगार

गौरतलब है कि कैप्टन अर्जुन यात्रियों-कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे. अगर किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान सामान्य नहीं होगा तो रोबोर्ट में अलार्म बजने लगेगा. इस रोबोट की खासियत यह है कि यह लोकल लैंग्वेज यानी स्थानीय भाषा में भी बात कर सकता है. इसमें सेंसर बेस्ड सैनिटाइजर मशीन लगाया गया है, यह फ्लोर को भी सैनिटाइज कर सकता है और आप रोबोट से मास्क भी ले सकते हैं.