मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. फडणवीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, "आपको 'स्थायी उपमुख्यमंत्री' कहा जाता है... लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आप एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे."
Maharashtra: कैबिनेट में अब 2.5 साल का फॉर्मूला; CM फडणवीस बोले देखा जाएगा मंत्रियों का काम.
बता दें कि अजित पवार अपने राजनीतिक करियर में कई बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. पवार ने बीते पांच दिसंबर को छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
अजित पवार और शिंदे की जमकर तारीफ
सीएम फडणवीस ने इस दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे की कार्यशैली की जमकर तारीफ भी की. सीएम फडणवीस ने कहा कि वह और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और एकनाथ शिंदे राज्य के लिए 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे. उन्होंने कहा, "अजित पवार सुबह-सुबह काम संभालते हैं क्योंकि वे जल्दी उठने वाले हैं. मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक ड्यूटी पर रहता हूं, और रातभर कौन काम करता है, ये तो आप सब जानते ही हैं." यह टिप्पणी सीएम शिंदे पर थी, जो अपनी देर रात तक काम करने की आदत के लिए जाने जाते हैं.
पिछले विधानसभा चुनावों में अजित पवार के गुट ने 57 में से 41 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के एनसीपी गुट ने मिलकर 288 में से 230 से अधिक सीटें जीतीं, जिससे विपक्ष की स्थिति कमजोर हो गई.