बिग बॉस 18 के फिनाले की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, और जैसे-जैसे शो का अंत नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के गेम्स में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स थे, जो धीरे-धीरे गेम से गायब हो रहे थे, जिनमें एक नाम विवियन डीसेना का भी था. शो में विवियन का गेम कमजोर पड़ने की वजह से बिग बॉस ने उनके गेम को बूस्ट करने के लिए सलमान खान और उनके परिवार का सहारा लिया था. उनकी पत्नी ने वीकेंड के वार पर आकर यह स्पष्ट किया कि वो विवियन के गेम से खुश नहीं हैं और उन्होंने खुद बताया कि विवियन शो में कुछ खास नहीं कर रहे हैं.
विवियन डीसेना ने इस पर अपनी सफाई देते हुए दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी स्थिति को साफ किया. लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक नई खबर सामने आई है, जो उन्हें खुश भी कर सकती है और थोड़ी मायूस भी.
विवियन डीसेना को मिला नया शो
बिग बॉस 18 अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन फिनाले की डेट की घोषणा कर दी गई है. बिग बॉस 18 के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो विवियन डीसेना का नाम शो की शुरुआत से ही उन लिस्ट में था. शो के पहले हफ्तों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बिग बॉस 18 के विजेता विवियन ही होंगे, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, वैसे-वैसे विवियन का गेम कमजोर होता चला गया. उनके गेम को बूस्ट करने के लिए उनकी पत्नी ने शो में आकर अपनी नाराजगी जताई, लेकिन फिर भी विवियन शो में कुछ खास नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti ने बिकिनी में शेयर की स्टनिंग तस्वीरें, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने स्विमिंग पूल में लगाई आग (View Pics)
अब एक नई खबर सामने आ रही है, जिससे विवियन के फैंस के चेहरे पर खुशी तो आएगी, लेकिन कुछ मायूसी भी हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना को Laughter Chef सीजन 2 के लिए अप्रोच किया गया है. इस नए शो में उनकी एंट्री से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उनके हाथ नहीं आने वाली.
क्या विवियन बिग बॉस 18 का फिनाले जीत पाएंगे?
विवियन डीसेना भले ही बिग बॉस 18 के फिनाले तक पहुंच जाएं, लेकिन अगर वह अपने गेम में सुधार नहीं करते, तो उनकी ट्रॉफी जीतने की संभावना काफी कम हो सकती है. एक तरफ जहां शो के शुरूआत में उन्हें विजेता माना जा रहा था, वहीं अब उनका खेल बिल्कुल फ्लैट हो चुका है. अगर वह अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करते तो वह शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे.
हालांकि, इस नए शो में उनके आने से यह सवाल उठता है कि क्या वह बिग बॉस के विजेता बनने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं, या फिर वो अब नए और मजेदार प्रोजेक्ट्स की तरफ बढ़ रहे हैं. आने वाले वक्त में यह पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि विवियन का अगला कदम क्या होगा और क्या वह बिग बॉस 18 के विजेता बनते हैं या फिर किसी और शो में अपनी पहचान बनाते हैं.
विवियन के फैंस को अब इंतजार है कि क्या वह बिग बॉस 18 के फिनाले में अपने गेम में सुधार कर पाएंगे या फिर नए शो में अपनी किस्मत आजमाएंगे.













QuickLY