
Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. जहां हाल ही में सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ के विनर की घोषणा हुए एक महीना भी नहीं हुआ, वहीं अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो जुलाई 2025 में प्रीमियर हो सकता है, लेकिन अब तक शो के होस्ट को लेकर कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ होस्ट करने से इनकार कर दिया है. इसके बाद मेकर्स नए होस्ट की तलाश में जुटे हैं और चर्चा है कि रोहित शेट्टी और सोनू सूद को इस भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सलमान खान को रिप्लेस कर सकते हैं सोनू सूद या रोहित शेट्टी
View this post on Instagram
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अभिनेता अनिल कपूर ने होस्ट किया था और इस सीजन की विजेता सना मकबूल बनी थीं. अब दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ की कमान किसके हाथों में होगी. अगर रोहित शेट्टी या सोनू सूद में से कोई भी इस शो से जुड़ता है, तो यह दर्शकों के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स किसे फाइनल करते हैं.