नई दिल्ली: संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की के मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दो बीजेपी सांसदों को घायल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह शिकायत बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, अनुराग ठाकुर और बंसुरी स्वराज की ओर से दर्ज कराई गई. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर भारतीय न्याय संहिता की 6 अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी थी. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा की गई धक्का-मुक्की में उनके दो सांसदों को चोट लग गई, जो आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने एक दूसरे के सांसदों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी.
वहीं बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल के अशोभनीय व्यवहार की शिकायत राज्यसभा चेयरमैन से की है. नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने कहा कि मैं शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए. मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी. राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराएं लगाई हैं. यह घटना उस समय की है जब संसद में गहमागहमी चल रही थी. मामला गृह मंत्री अमित शाह के "अंबेडकर इस द फैशन" वाले बयान से शुरू हुआ. इस बयान के विरोध में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच टकराव हुआ, जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.
बीजेपी का आरोप
बीजेपी की शिकायत के अनुसार राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों को उकसाया और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एनडीए सांसदों की ओर जबरन बढ़े. बीजेपी सांसद हेमांग जोशी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने आक्रामकता दिखाई, जिससे हिंसा भड़की. इस टकराव में मुकेश राजपूत और प्रताप चंद्र सारंगी जख्मी हो गए.
हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट ने बताया कि दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी है. उन्हें ICU रखा गया है. प्रताप सारंगी को काफी ब्लीडिंग रही थी. उनका घाव भी गहरा था, इसलिए टांके लगाने पड़े. वहीं मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे.
कांग्रेस ने भी की शिकायत
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धमकाया और धक्का-मुक्की की. संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरे और प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मुक्की की गई. खड़गे ने कहा- धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है.