संसद में धक्कामुक्की पर कांग्रेस, बीजेपी आमने सामने; शिवराज बोले राहुल ने गुंडागर्दी की... कांग्रेस ने भी लगाए आरोप
Parliament Assault Row | X

नई दिल्ली: संसद में 'धक्कामुक्की' कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. धक्का-मुक्की के इस विवाद के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. जहां बीजेपी ने राहुल गांधी पर उनके सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी की "ध्यान भटकाने की रणनीति" करार दिया.

VIDEO: 'राहुल गांधी ने बदतमीजी की, मुझे असहज महसूस हुआ', भाजपा महिला सांसद फंगनोन का आरोप, राज्य सभा अध्यक्ष से की सुरक्षा की मांग.

गुरुवार को संसद में हुई धक्कामुक्की में दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए.

राहुल गांधी का आरोप: अडाणी से ध्यान हटाने का तरीका

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखे हमले किए. राहुल ने कहा, "अडाणी के मुद्दे पर चर्चा रोकने के लिए बीजेपी ने हर संभव कोशिश की है. अब उन्होंने नया तरीका अपनाया. धक्का-मुक्की और डराने-धमकाने का. बीजेपी सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें संसद में प्रवेश करने से रोक रहे थे."

राहुल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आंबेडकर पर दिए उनके बयान से बीजेपी की "आंबेडकर विरोधी सोच" जाहिर होती है. उन्होंने गृहमंत्री के इस्तीफे और माफी की मांग की.

बीजेपी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप

बीजेपी मुख्यालय में शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसकांफ्रेस कर कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा:

"राहुल गांधी का अहंकार आज संसद में देखने को मिला. कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया और संसद में गुंडागर्दी की." उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके धक्के से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. शिवराज ने खड़गे और राहुल से माफी की मांग की.

धक्का-मुक्की की वजह क्या थी?

गुरुवार को संसद में INDIA ब्लॉक के सांसद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोका और धमकाया, जबकि बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने आक्रामक रवैया अपनाया और उनके सांसदों को चोट पहुंचाई.