South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 2nd ODI Match Scorecard Update: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा वनडे मुकाबल आज यानी 19 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के हाथों में हैं. SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Match Live Toss Update: दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
🔄 | Change Of Innings
🇵🇰Pakistan post 329/10 in their 50 overs.
🇿🇦South Africa will need 330 runs to win.
A big chase in store for our batsmen when they come in to bat later!🏏☄️🫡#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/UHkHOI6ADL
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 19, 2024
इस बीच दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और पांच रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
पाकिस्तान की पूरी टीम ने 49.5 ओवरों में 329 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 80 रनों की शानदार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने 82 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. के अलावा बाबर आजम ने शानदार 73 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को मार्को जानसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. क्वेना मफाका के अलावा मार्को जानसन ने तीन विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 330 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.