Siddhivinayak Temple Video: सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे दिखने का मामला; सफाई में ट्रस्ट ने कहा ,' क्लिप हमारे मंदिर की नहीं, ये किसी का षड्यंत्र
Credit -(Twitter -X )

Siddhivinayak Temple Video: तिरुपति मंदिर के प्रसाद का विवाद अभी थमा भी नहीं था की अब मुंबई के प्रसिद्द सिद्धिविनायक मंदिर के लड्डू के प्रसाद की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें चूहें के बच्चे दिखाई दे रहे है. इस वीडियो को सिद्धिविनायक मंदिर के नाम से शेयर किया जा रहा है.

जबकि ट्रस्ट ने इसको षड्यंत्र बताया है. इसका वीडियो सामने आने के बाद हडकंप मच गया है और मंदिर के ट्रस्ट का बयान भी इसपर सामने आया है. मंदिर ट्रस्ट ने दावे के साथ कहा है की ,' ये क्लिप सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद की नहीं है. कही और की है. ट्रस्ट का कहना है की इस मामले में डीसीपी लेवल के पुलिस के अधिकारी से जांच करवाई जाएगी. इसके बाद साफ़ हो जाएगा की ये क्लिप कहां की है और थैली किसने रखी है. ये भी पढ़े:Floyd Mayweather Visits Siddhivinayak Temple: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचें वर्ल्ड फेमस बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर, भगवान गणेश से लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे 

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा स्वर्णकार ने कहा की जो क्लिप दिखाई दे रही है , वो मंदिर परिसर का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा की प्रसाद बनाते समय स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है और लड्डू बनाने के लिए 25 कर्मचारी रहते है और 24 घंटे शिफ्ट में काम करते है.

उन्होंने कहा की तिरुपति मंदिर के बाद हमारे परिसर का भी निरिक्षण किया गया. हम स्वच्छ्ता पर ध्यान देते है. उन्होंने कहा की ये कोशिश हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की है. वीडियो में आप देख सकते है की एक क्रेड में कुछ पैकेट कुतरे हुए है और छोटे-छोटे चूहे के बच्चे इसमें दिखाई दे रहे है. इसी वीडियो को सिद्धिविनायक मंदिर के नाम से शेयर किया जा रहा है.