Bhopal: सड़क पर नहीं प्लेटफॉर्म पर ही दौड़ा दी कार और दुपहिया, भोपाल रेलवे स्टेशन का वीडियो देखकर लोग हुए हैरान, पुलिस ने किया गिरफ्तार;VIDEO
Credit-(X,@suman_pakad)

भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो दो दिन पहले सामने आया था. जहांपर प्लेटफॉर्म से एक कार सवार और एक दुपहिया सवार गाड़ी ले जाते हुए दिखे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद रेलवे पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. जिसके बाद अब कार सवार और दुपहिया सवार को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सामने जो वीडियो आया था. उसमें देख सकते है कि कार सवार प्लेटफॉर्म से कार दौड़ा रहा है. जबकि रेलवे स्टेशन होने की वजह से वहां पर कई लोग थे.

इसके साथ ही दुपहिया वाहन सवार भी प्लेटफॉर्म से गाड़ी दौड़ा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @suman_pakad नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: रेलवे ट्रैक पर नशे की हालत में सो गया शख्स, ऊपर से चली गई पूरी मालगाड़ी, देखनेवालों के उड़े होश, भोपाल रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने

प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार

क्या है पूरा मामला ?

भोपाल रेलवे स्टेशन पर तेज बारिश के कारण बाहरी पार्किंग क्षेत्र से जाने के बजाय दो लोग सीधे प्लेटफॉर्म तक गाड़ी ले गए. इस लापरवाही को उन्होंने मजबूरी बताया, लेकिन इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया.यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कार को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर चलाते हुए देखा गया. वीडियो को देखकर यात्रियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

सीसीटीवी से हुई पहचान

रेल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों वाहनों की पहचान की.रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 154 और 147 के अंतर्गत मामला दर्ज किया. साथ ही, उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई 5 जुलाई 2025 को दर्ज की गई.