By Election Results: 3 लोकसभा व 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, उपचुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित
मतगणना (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बता दें कि उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी. इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. MP: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 77 फीसदी मतदान, मुरैना में एक व्यक्ति की मौत.

बता दें कि तीनों लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वहीं पंजाब की संगरूर सीट से सांसद रहे भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने पर सीट छोड़ दी थी.

आजमगढ़ सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है, यहां से बीजेपी ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है. निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से होगा.

रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. सपा ने यहां से आसिम रजा को उतारा है जो आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार हैं. BSP ने इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है .

दिल्ली के राजिंदर नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक का बीजेपी के राजेश भाटिया के साथ कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेम लता हैं. राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुआ है.