
Milkipur Bypoll Election Results: मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है. पासवान ने 60,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर BJP की पकड़ इस सीट पर और मजबूत कर दी. जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया गया और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए यह हार बड़ा झटका मानी जा रही है. BJP नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत बताया है.
अयोध्या - मिल्कीपुर उपचुनाव
🔹 BJP की बड़ी जीत: मिल्कीपुर उपचुनाव में चंद्रभान पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 60000 से अधिक वोटों से हराया।
🔹 चंद्रभान पासवान की जीत से बीजेपी ने मिल्कीपुर सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की।#MilkipurByElection #BJPWin #ChandrabhanPaswan… pic.twitter.com/q4N7qLAqWF— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 8, 2025

Milkipur Bypoll Election Results: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान की जबरदस्त बढ़त जारी है. 29वें राउंड की गिनती के बाद पासवान 60,936 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अयोध्या - मिल्कीपुर उपचुनाव रुझान:
🔹 29वें राउंड में - बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 60,936 वोटों से आगे हैं।#MilkipurByElection #ChandrabhanPaswan #AyodhyaElection pic.twitter.com/dyJzc5EsRn— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 8, 2025

Milkipur Bypoll Election Results: मिल्कीपुर उपचुनाव में 21 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 52,000 से अधिक वोटों की बढ़त बना चुके हैं.
मिल्कीपुर उपचुनाव: 21वे राउंड के बाद बीजेपी 52 हजार वोट से आगे#Milkipur #MilkipurAssemblybyelection #MilkipurByElectionResults
https://t.co/2TzMaQAJic— Knews (@Knewsindia) February 8, 2025

Milkipur Bypoll Election Results: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने भारी बढ़त बना ली है। 13वें राउंड की गिनती के बाद पासवान 36810 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद दूसरे नंबर हैं.
Milkipur By Election Result Live: मिल्कीपुर में 13वें राउंड की गिनती पूरी, जीत की तरफ बढ़ रही BJP!#MilkipurElection #ChandrabhanPaswan #BJPLead #MilkipurElection pic.twitter.com/DEqZqodhGA— Punjab Kesari (@punjabkesari) February 8, 2025

Milkipur Bypoll Election Results: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने बढ़त बना ली है. आठवें राउंड की गिनती के बाद वे समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से 22,122 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना जारी है और बीजेपी समर्थकों में जश्न का माहौल बना हुआ है.
Milkipur By Election Result 2025
⏩ आठवां राउंड के बाद बीजेपी 22122 वोट से आगे
⏩ बीजेपी प्रत्याशी को 5461 वोट मिले हैं
⏩ सपा प्रत्याशी को 2063 वोट मिले हैं#MilkipurByElectionResult2025 #Milkipur #electionresult #breaking #hindikhabar #bjp #samajwadiparty… pic.twitter.com/oMDYhn2NOe— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) February 8, 2025

Milkipur Bypoll Election Results Live: मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने बड़ी बढ़त बना ली है. तीन राउंड की गिनती पूरी होने के बाद वे सपा के अजीत प्रसाद से 10,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
मिल्कीपुर से बीजेपी के लिए गुडन्यूज, तीसरे राउंड के रुझानों में 10,171 वोटों से आगे #Milkipur pic.twitter.com/sOzruxPtwM— NDTV India (@ndtvindia) February 8, 2025
Milkipur Bypoll Election Results Live: अयोध्या (Ayodhya) जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान (chandrabhanu paswan) ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) पर बढ़त बना ली है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार करीब 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह उपचुनाव बीजेपी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर तब जब आठ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को फैजाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई बना लिया है. उन्होंने अक्टूबर से अब तक अयोध्या का कई बार दौरा किया और पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
ये भी पढें: Milkipur By-Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा ने तोड़ा 2022 का रिकॉर्ड, उपचुनाव में 65.25 प्रतिशत मतदान
बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी प्रचार किया. इसके अलावा, सात कैबिनेट मंत्रियों – सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, सतीश शर्मा, मयंकश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' को भी मैदान में उतारा गया था.
सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव जनता का मूड बदलने वाला है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को 'बेईमानी में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाली पार्टी' बताया और दावा किया कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 14 टेबलों पर वोटों की गिनती चल रही है और पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम से पड़े वोट गिने जाएंगे. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम के वोटों से किया जाएगा.
मतदान प्रतिशत रहा ज्यादा
मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदाताओं ने इस बार जबरदस्त उत्साह दिखाया. 3.71 लाख मतदाताओं में से 65% से ज्यादा लोगों ने मतदान किया, जो 2022 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक था. अब सबकी नजर अंतिम नतीजों पर टिकी है.
क्या बीजेपी अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए यह सीट जीत पाएगी, या सपा बाजी पलटेगी? इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिल जाएगा.