भोपाल, 26 जून : मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मुरैना जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि अंबाह गांव में कथित फर्जी मतदान को लेकर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच गोलीबारी की घटना में विनोद पचौरी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि भिंड जिले में एक बूथ के पास पथराव की घटना में पुलिस उप-निरीक्षक अमित सिकरवार घायल हो गए. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुलझाया सब इंस्पेक्टर की हत्या का मामला
पंचायत चुनाव के दौरान ग्वालियर और चंबल क्षेत्र समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसक घटनाओं की खबरें मिली हैं. शनिवार को 115 जनपदों की 8,712 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ.