
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ.नेशनल हाईवे पर छिवली नदी के पास खड़े ट्रेलर से स्कूली छात्राओं को लेकर जा रही बस टकरा गई. इस हादसे में करीब 24 से ज्यादा छात्राएं घायल हो गईं, इनमें से एक की मौत हो गई है. जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में स्कूली छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण को लेकर जा रही बस सामने खड़े ट्रेलर से भिड़ गई.
मंगलवार की सुबह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की करीब 250 छात्राएं तीन बसों में सवार होकर शैक्षिक भ्रमण के लिए कानपुर जा रही थी. जैसे ही बस औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास पहुंची की सामने खड़े ट्रेलर से भिड़ गई. बस की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस की टक्कर से बस में सवार 24 से ज्यादा छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AnishRahuvanshi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: यूपी के फतेहपुर में हिट एंड रन का मामला! सड़क पार कर रही शिक्षिका को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे का भयावह वीडियो वायरल
फतेहपुर में बस का एक्सीडेंट
#fatehpur स्कूली बच्चों से भरी बस खड़े ट्रेलर से भिंडी कई छात्राएं बुरी तरह से घायल @fatehpurpolice शैक्षिक भ्रमण के लिए जा रहे थे स्कूली बच्चे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिदकी की बताई जा रही है बस मामला औंग थाना क्षेत्र का @Uppolice @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/nv3DjZVn0c
— ठा. अनीष रघुवंशी (जर्नलिस्ट) (@AnishRahuvanshi) January 21, 2025
बस में 60 छात्राएं थी सवार
इस हादसे में में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें करीब 60 छात्राएं सवार थी. वहीं हादसे में दो महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक को भी चोटें आई हैं. बस की टक्कर के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी मदद के लिए पहुंच घायलों को बाहर निकाला.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की मदद
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा है. वही प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही व वाहन की तकनीकी खराबी बताई जा रही है. हादसे के खबर सुन बच्चों के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे.वहीं हादसे के बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.