
Fatehpur Hit and Run Video: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका सड़क पार कर रही थीं. इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सोहन पेड़ा इलाके के पास की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मलवां विकास खंड के मयारामखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका संगीता त्रिवेदी सड़क पार कर रही हैं.
जैसे ही वह कुछ कदम आगे बढ़ीं, एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
फतेहपुर में हिट एंड रन का मामला
UP के फतेहपुर में हिट एंड रन का मामला आया सामने !!
हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी में हुई कैद, शिक्षिका की मौत से मचा हड़कंप !!
हाई-वे पर सड़क पार कर रहे प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को पिकअप ने मारी टक्कर, मलवां विकास खंड के मयारामखेड़ा विद्यालय में तैनात थी संगीता त्रिवेदी !!… pic.twitter.com/uJVljedsRz
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 18, 2025
घटना से मचा हड़कंप
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे पर यातायात नियमों के पालन और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे आम बात हो गई है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और पिकअप वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं. प्रशासन का कहना है कि जिम्मेदार व्यक्ति को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.