
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर शार्ट सर्किट के कारण एक बस में आग लग गई. इस आग में पूरी बस जलकर राख हो गई. बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.खागा तहसील क्षेत्र के कोट से चलकर कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बस में ये हादसा हुआ.
घटना के बाद लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.जानकारी के मुताबिक खखरेरू थानाक्षेत्र के कोट से कानपुर की ओर जाने वाली बस शनिवार की सुबह कोट बस स्टॉप से निकली थी. सुबह घना कोहरा होने के कारण रोडवेज बस पर सवारियां नहीं थी. कुछ दूर आगे जाकर रोशनपुर गांव के पास रोडवेज बस अचानक बंद हो गई. बस बंद होने के बाद चालक पहाड़ीलाल ने कई बार बस को स्टार्ट करने की कोशिश की. कई बार प्रयास के बाद बस स्टार्ट नहीं हुई, इस दौरान बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Chhotukingoffi1 नाम एक हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Noida Bus Fire Video: नोएडा में चलती बस में लगी भीषण आग, हादसे का वीडियो आया सामने
बस में लगी भीषण आग
फतेहपुर में एक रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। बस फतेहपुर जा रही थी, लेकिन सुबह के समय सवारी न होने से बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। यह घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के दरियापुर कोट गांव के पास हुई। #Fatehpur #RoadwaysBusFire pic.twitter.com/Jwzt8OccIy
— Journalist Ravendra kumar (@Chhotukingoffi1) January 18, 2025
सड़क किनारें जलने लगी बस
आग लगने की वजह से बस आग का गोला बनकर धू धूकर जलने लगी. बस में आग लगता देख चालक व खलासी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. थोड़ी देर बाद चालक ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बस पर लगी आग को काबू में किया. लेकिन तब तक बस पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि घना कोहरा होने के कारण बस में सवारियां मौजूद नहीं थी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी
देखनें में आया की पिछले कुछ वर्षों में छोटे और बड़े वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी है. कई बार एक्सीडेंट के बाद वाहन में आग लगती है. लेकिन कई वाहनों में शार्ट सर्किट के कारण आग लगती है. कई ऐसे वीडियो भी सामने आएं है. जिसमें सड़क पर चलती कारों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है.