Madhya Pradesh Bus Fire Video: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा होने से टला, बस में आग लगने से धू-धू कर जली, सभी यात्री सुरक्षित
बस में लगी आग (Photo Credits: IANS)

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यह खुशनसीबी रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. बताया जा रहा है कि यहां यात्री बस (Bus) का टायर फटा और उसके बाद बस में आग (Fire) लग गई और कुछ समय में ही पूरी बस धू-धू कर जल गई.  मगर चालक की सतर्कता के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से जबलपुर (Jabalpur) की ओर एक निजी बस जा रही थी, तभी चौरई बाईपास के पास अचानक बस का टायर फटा और वह अनियंत्रित हो गई. यह भी पढ़ें: MP Shocker: मध्य प्रदेश के मुरैना में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री में संदिग्ध जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत

चालक ने बस को संभालने के बाद रोका और यात्रियों को नीचे उतारा, तभी बस में अचानक आग लग गई. यह तो खुशनसीब रही की आग लगने से पहले सभी यात्री बस से नीचे उतर चुके थे। इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. यह भी पढ़ें: Youth Dies Heart Attack Riding Bike: मध्य प्रदेश के बड़वानी में बाइक चलते समय युवक को आया हार्ट अटैक, कुछ ही सेकंड में गई जान- Video

देखें वीडियो-

इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर आग बुझाई जा सकी. मिली जानकारी के अनुसार, बस से सभी यात्री सुरक्षित उतर आए थे, इस वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ, मगर बस की डिक्की सहित अन्य स्थान पर रखा सामान जलकर खाक हो गया.