वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को संसद में अपना पहला आम बजट पेश करेंगी. बजट पर हर किसी की नजर है और बजट से काफी उम्मीदें भी हैं. सरकार बजट में किसानों और मिडिल क्लास परिवारों को खास तोहफा दे सकती है. दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई सरकार के सामने रोजगार, निवेश, कृषि सेक्टर में कई चुनौतियां हैं. वैसे तो आमतौर पर देखा गया है कि देश का बजट वित्त मंत्री ही पेश किया करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश दो ऐसे भी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संसद में बजट पेश किया था.
बता दें कि साल 1958-59 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु (First Prime Minister Jawaharlal Nehru) ने बजट पेश किया था. उस समय वित्त मंत्रालय पंडित जवाहर लाला नेहरु के पास था. इस बजट को पेश कर के नेहरु देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए थे. इसके अलावा इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने भी उस वक्त बजट पेश किया था जब वे प्रधानमंत्री थी. इसके साथ इंदिरा देश की ऐसी इकलौती महिला बन गई थी जिन्होंने बजट पेश किया था.
यह भी पढ़ें:- Budget 2019: क्या आप जानते हैं आजादी के बाद देश का सबसे पहला बजट किसने और कब पेश किया था ?
आजाद भारत का पहला बजट
आजाद भारत का पहला बजट 26 नवम्बर 1947 को पेश किया गया था. जिसके उस वक्त के वित्तमंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ( R. K. Shanmukham Chetty ) ने पेश किया था. इसके अलावा आपको जानकर दंग रह जाएंगे कि जिस बजट को सरकार जोर-शोर से जिस बजट को पेश किया जाता है उस शब्द का उल्लेख नहीं है. अगर आप सविंधान के आर्टिकल में देखा जाए तो आर्टिकल 112 में ‘Annual Financial Statement’का नाम ‘बजट’के लिए लिखा है.