Budget 2019: क्या आप जानते हैं आजादी के बाद देश का सबसे पहला बजट किसने और कब पेश किया था ?
फाइल फोटो

मोदी सरकार (Modi Govt) आज शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. यह आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे लोकसभा में करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी आम लोगों की बजट से काफी उम्मीदें हैं. क्या आप जानते हैं कि जिस बजट (Budget) की चर्चा सभी की जुबान पर है उसका आखिर मतलब होता क्या है. इस शब्द को कहां से लिया गया. अगर नहीं पता तो जरा इस खबर को पढ़ लें.

वैसे ‘बजट’ का मतलब वर्ष भर के आय –व्यय का लेखा जोखा होता है. सर्वप्रथम बजट शब्द का प्रयोग फ्रांस मै किया गया था और बजट शब्द की उत्पत्ति फ़्रांसिसी शब्द बुजेट (Bougettee) से हुयी है. जिसका अर्थ होता है चमड़े का एक छोटा बैग कहा जाता है. जिसके बाद धीरे धीरे बजट शब्द उस प्रति के लिए ही इस्तेमाल होने लगा.

भारत का पहला बजट - 1860

18 फरवरी 1860 में भारत का पहला बजट पेश किया गया था. देश का सबसे पहला बजट जेम्स विल्सन नामक अंग्रेज ने वाइसराय की परिषद् में पेश किया था. जिसके बाद से जेम्स विल्सन को भारतीय बजट का संस्थापक के तौर भी माना जा सकता है. जेम्स विल्सन उस दौर के बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे और इन्होने ही स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक की स्थापना की थी.

यह भी पढ़ें:-Budget 2019: भारत के दो ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने संसद में पेश किया था देश का बजट, रचा था इतिहास

आजाद भारत का पहला बजट

आजाद भारत का पहला बजट 26 नवम्बर 1947 को पेश किया गया था. जिसके उस वक्त के वित्तमंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ( R. K. Shanmukham Chetty ) ने पेश किया था. इसके अलावा आपको जानकर दंग रह जाएंगे कि जिस बजट को सरकार जोर-शोर से जिस बजट को पेश किया जाता है उस शब्द का उल्लेख नहीं है. अगर आप सविंधान के आर्टिकल में देखा जाए तो आर्टिकल 112 में ‘Annual Financial Statement’का नाम ‘बजट’के लिए लिखा है.