वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को मिली बंपर प्राइज मनी लेकिन टैक्स के नाम पर कटेंगे 4.67 करोड़ रुपये, फैंस ने निर्मला सीतारमण को किया ट्रोल
D Gukesh To Pay Whopping Money As Income Tax

नई दिल्ली: भारत के डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए सिर्फ 18 साल की उम्र में विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. गुकेश इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह खिताब विश्वनाथन आनंद के नाम था. जहां एक ओर देशभर में डी गुकेश (D Gukesh) की इस उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आयकर विभाग को लेकर मीम्स और तंज का सिलसिला शुरू हो गया है. कारण है, गुकेश की पुरस्कार राशि पर लगने वाला भारी-भरकम इनकम टैक्स.

World Chess Champion 2024: सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई.

गुकेश की पुरस्कार राशि और टैक्स का गणित

2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप की कुल पुरस्कार राशि $2.5 मिलियन (₹20.93 करोड़) थी. गुकेश ने तीन मुकाबले (गेम 3, 11, और 14) जीते, जिसके लिए उन्हें $600,000 (₹5.04 करोड़) मिले. चैंपियन बनने के बाद बाकी पुरस्कार राशि में से $750,000 (₹6.3 करोड़) उनके हिस्से आई. कुल मिलाकर: गुकेश ने $1.35 मिलियन (₹11.34 करोड़) की इनामी राशि जीती. अब भारत के इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार, उनकी यह राशि 30% टैक्स स्लैब में आएगी.

  • बेस टैक्स: ₹3 करोड़
  • सरचार्ज और सेस मिलाकर: ₹4.67 करोड़ (कुल अनुमानित टैक्स).

नाराज हुए फैंस

फैंस ने निर्मला सीतारमण को किया ट्रोल

वित्त मंत्री पर भड़के यूजर्स

गुकेश का सपना और उनका भावुक संदेश

खिताब जीतने के बाद गुकेश ने कहा: "यह पल मैं पिछले 10 सालों से देख रहा था. मैं भावुक हो गया क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं जीतूंगा. यह मेरे बचपन का सपना था. मैं 6-7 साल की उम्र से इस पल का सपना देख रहा था. हर शतरंज खिलाड़ी इसे जीना चाहता है. भगवान का धन्यवाद करता हूं कि मैंने इसे पूरा किया."

गुकेश ने अपने परिवार, कोच, और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी यह जीत भारत के युवाओं को प्रेरणा देगी.