BevQ, Zomato, Swiggy, TASMAC, CSMCL Online: लॉकडाउन के बीच भारत में शराब खरीदने के लिए लोग कर रहे हैं इन Apps का इस्तेमाल
शराब/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

BevQ, Zomato, Swiggy, TASMAC, CSMCL Online: भारत के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के साथ ही शराब की दुकानों को होम डिलीवरी (Liquor Home Delivery) देने की अनुमति प्रदान की गई है. कोरोना संकट की इस घड़ी में भारत में शराब खरीदने के लिए उपभोक्ता BevQ, Zomato, Swiggy, TASMAC, CSMCL जैसे कई मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐप्स में उन खाद्य एग्रीगेटरों (food Aggregators) को शामिल किया गया है, जो लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इनमें से एक प्रमुख ऐप बेवक्यू (BevQ) है, जिसका उपयोग ग्राहकों द्वारा शराब की दुकानों (Liquor Shops) पर जाने की खातिर टाइम स्लॉट बुक करने के लिए किया जा रहा है.

केरल सरकार द्वारा वेबक्यू एप्लिकेशन के जरिए लागू की गई वर्चुअल कतार प्रणाली, बड़े पैमाने पर शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होने वाली भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को रोकने में सहायक सिद्ध होगी. गुरुवार को इस ऐप की शुरुआत के साथ ही अब तक गूगल प्ले स्टोर पर 2 लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं.

निजी फूड डिलीवरी ऑपरेटरों के बीच लोग शराब की होम डिलीवरी के लिए जोमेटो और स्विगी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एग्रीगेटर्स के पास कई शराब की दुकानों, आउटलेट्स और बार के साथ टाई-अप है और अपने ग्राहकों को शराब की समय पर डिलीवरी प्रदान करते हैं.

तमिलनाडु सरकार ने TASMAC ऑनलाइन ऐप लॉन्च किया है जो जोमैटो और स्विगी की तरह काम करता है. शराब मंगाने के लिए ग्राहकों को अपने पते के साथ अपनी डिटेल भरने की आवश्यकता होती है. कार्ट भरने के बाद भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है. शराब की डिलीवरी तय समय के भीतर लोगों के दरवाजे तक पहुंच जाएगी. यह भी पढ़ें: BevQ Mobile App से केरल में मिलेगी शराब, दुकान के बाहर नहीं लगानी पड़ेगी कतार

इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने के लिए CSMCL ऑनलाइन ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए राज्य के निवासी प्रति दिन पांच लीटर शराब मंगा सकते हैं. हालांकि हर ऑर्डर के साथ  प्रति लीटर पर 120 रुपए का अतिरिक्त शुक्ल जाएगा.

आबकारी विभाग अपनी  वेबसाइटों के माध्यम से ऑर्डर करने की अनुमति प्रदान करता है. ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को अपनी उम्र बताने के लिए अपनी डिटेल्स समबिट करनी होगी. दिल्ली और महाराष्ट्र में शराब खरीदने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन टोकन लेना पड़ता है, जिसे आबकारी विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड करने की आवश्कता होती है.