BevQ Mobile App से केरल में मिलेगी शराब, दुकान के बाहर नहीं लगानी पड़ेगी कतार
शराब | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

तिरुवनंतपुरम: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के बीच केरल (Kerala) में शराब की दुकानें फिर खुल चुकी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व शराब (Liquor) की ऑनलाइन बिक्री करने के लिए मोबाइल ऐप बेवक्यू (BevQ) बनाया गया है. महज कुछ ही घंटों में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से इस ऐप को दो लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड और खुद को रजिस्टर्ड किया है.

एर्नाकुलम की एक निजी कंपनी फेयरकोड टेक्नोलॉजीज (Faircode Technologies) ने इस मोबाइल ऐप को तैयार किया है. इसके जरिये शराब के शौकीन एक ई-टोकन की बुकिंग कराकर निर्धारित शराब दुकान या बार से शराब तय समय पर खरीद सकते है. ओडिशा में ऑनलाइन धोखेबाजों ने शराब घर पहुंचाने के नाम पर की ठगी

कंपनी के अनुसार बुधवार को रात 10 बजे से 12 बजे मध्यरात्रि तक दो घंटों में लगभग 1,82,000 लोगों ने इस ऐप पर खुद को रजिस्टर्ड किया. जबकि गुरुवार को रात 2 बजे से सुबह 6:30 बजे के बीच लगभग 50,000 लोगों ने शराब खरीदने के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया.

रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति को अपना नाम और पिन कोड देना पड़ता है. जबकि सत्यापन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा. उसके बाद ग्राहक को शराब की दुकान या शराब का विकल्प चुनना पड़ेगा. इसके बाद ग्राहक को आवंटित शराब की दुकान पर दिए समय पर जाना पड़ेगा और ई-टोकन दिखाना पड़ेगा.

राज्य सरकार ने शराब की दुकानों के बाहर भीड़ कम करने के लिये यह योजना बनाई है. ई-टोकन के जरिये कोई व्यक्ति जीपीएस लोकेशन के मुताबिक अपने घर के नजदीक किसी विशेष दुकान से शराब खरीद सकता है.