लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में हुए दो भीषण धमाकों ने इस पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस भीषण मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. वहीं, करीब 5,000 लोग घायल हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमने लेबनान से नुकसान पर एक आकलन मांगा है, इसके आधार पर हम सहायता की प्रक्रिया तय करेंगे जो हम उन्हें देंगे. वहीं उन्होंने बताया की इस धमाके में किसी भारतीय को नुकसान पहुंची है. केवल 5 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बता दें बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. बता दें कि धमाके बाद लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने कहा है कि यह विस्फोट 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था. जिसने हंसते खेलते शहर को वीराने में तब्दील कर दिया.
बता दें कि बेरूत के गवर्नर मरवान अबूद ने बुधवार को सऊदी अरब द्वारा संचालित टीवी स्टेशन अल-हदस को बताया है कि इस धमाके से लगभग 10 से 15 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख लोग बेघर हो गए हैं. वहीं इस हादसे के बाद कई देश लेबनान की इस संकट के घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. यह भी पढ़ें:- लेबनान की राजधानी बेरुत में भीषण धमका, 10 लोगों की मौत, असमान में छाया लाल रंग का गुबार: देखें दहला देने वाला VIDEO
ANI का ट्वीट:-
We have sought an assessment on damage from Lebanon, on its basis we will decide the nature of assistance that we will extend to them.There have been no reported casualties among Indians, only 5 minor injuries: Anurag Srivastava, Ministry of External Affairs Spox on #BeirutBlast pic.twitter.com/9RohdxC1e4
— ANI (@ANI) August 6, 2020
दरअसल आर्थिक संकट से जूझ रहे लेबनान को इस धमाके ने झकझोर कर रख दिया है. अब वह फिर से खड़ा होने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से मदद की उम्मीद कर रहा है. ( भाषा इनपुट)