लेबनान की राजधानी बेरुत (Beirut) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक तेज धामाका हुआ. धमाका इतना भीषण था कि आसपास के इमारतों को भारी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाका लेबनान की राजधानी बेरुत में एक बंदरगाह के पास हुआ है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जहां पर धमाका हुआ है उस गोदाम में भारी मात्रा में पटाखें रखे गए थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. सुरक्षा के लिहाज से आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है. गोदाम में हुए धमाके के कारण कई लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है. फिलहाल यह आंकड़ा कितना अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं 10 लोग इस धमाके में मारे गए हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट से कई इमारतें को भरी नुकसान हुआ है. जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री साद हरीरी का मुख्यालय और शहर में सीएनएन ब्यूरो शामिल हैं. धमाके के मद्देनजर बेरूत के ऊपर आसमान में लाल रंग का गुबार छा गया था. फिलहाल आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जिसके काबू में करने की मश्क्कत की जा रही है.
धमाके ट्वीट:-
Here's a video of the moments following the initial explosion in Beirut before the massive second blast. Appears to be either munitions or fireworks. pic.twitter.com/BPLRi4Nrvs
— Ian Miles Cheong (@stillgray) August 4, 2020
कुछ लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है. वहीं कई खड़ी कारों के शीशे तक टूट गए हैं. फिलहाल धमाका कैसे और किस कारण से हुआ है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.