
नंदुरबार, महाराष्ट्र: नंदुरबार के नवापुर तहसील के बंधारे स्थित आदिवासी आश्रम स्कूल में मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला किया. जिसमें 13 छात्र घायल हो गए. इस घटना के बाद कुछ छात्रों को उल्टियां और जी मचलाने जैसी शिकायत भी हुई.छात्र स्कूल के मैदान में खेल रहे थे तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से वहां हड़कंप मच गया और छात्र इधर-उधर भागने लगे.घायल छात्रों को इलाज के लिए नंदुरबार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुछ लोगों को मधुमक्खी के काटने के बाद उल्टी आ रही थी.नवापुर तहसील के बंधारे में आदिवासी विकास परियोजना के तहत एक सरकारी आश्रम स्कूल में मधुमक्खियों के हमले की घटना हुई.डॉक्टरों ने बताया कि छात्रों की हालत स्थिर है.ये भी पढ़े:Video: नाशिक में हरिहर गढ़ के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से 25 लोग घायल, वीडियो आया सामने
छात्रों के खेलते समय हुआ हमला
इस आश्रम स्कूल में कक्षा 2 से 6 तक पढ़ने वाले छात्र स्कूल के पीछे के मैदान में खेल रहे थे. इस स्कूल की खिड़कियों पर मधुमक्खियों के छत्ते थे. अचानक छत्ते से मधुमक्खियां उड़कर बाहर आईं और वहां खेल रहे छात्रों पर हमला कर दिया तथा उन्हें काट लिया. जैसे ही छात्रों ने शोर मचाना शुरू किया, आश्रम स्कूल के अधीक्षक समेत शिक्षक मौके पर पहुंचे.
13 छात्र हुए घायल
मधुमक्खियों के काटने से 13 छात्र घायल हो गए.इस समय छात्रों को ऑटो रिक्शा में बिठाकर इलाज के लिए विसरवाडी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.तीन छात्रों को उल्टी और मतली से पीड़ित होने के कारण आगे के उपचार के लिए नंदुरबार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.इसके अलावा, 10 छात्रों की हालत स्थिर है और उनका विसरवाडी ग्रामीण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस घटना के जानकारी के बाद विसरवाडी की पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और छात्रों से बातचीत की.