Barabanki Road Accident: बाराबंकी में दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की जलने से मौत
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

बाराबंकी, 2 मार्च : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार देर रात देवा थाना के माती चौकी क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ पर जबरीकला गांव के पास दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद यह आग के गोले में तब्दील हो गईं. ट्रक में सवार ड्राइवर और उसका साथी जिंदा जल गए. वो इतने बुरी तरह से जल गए कि पुलिस इनकी शिनाख्त तक नहीं कर पाई है.

सोमवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर हो गई, जिसमें से एक ट्रक गन्ना से लदा था तो दूसरा बर्तन से. मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने इस हादसे के बारे में पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अविलंब अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत से इस भयावह आग को काबू में किया, लेकिन पुलिस अभी तक इन शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. यह भी पढ़ें : Morena Railway Bridge Collapse: मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, रेलवे पुल गिरने से 5 मजदूर जख्मी, देखें वीडियो

पुलिस के मुताबिक, जब तक इनकी शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है. यह मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों की रूह तक कांप गई. एक पल के लिए पुलिस के लिए भी स्थिति संभालना मुश्किल हो गया. बड़ी ही सूझबूझ के साथ पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने आग को काबू में किया. हादसे की वजह से आधे घंटे तक सड़क जाम रही. फिलहाल, घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.