Morena Railway Bridge Collapse- Twitter
Morena Railway Bridge Collapse: मध्य प्रदेश प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव के पास सिंधिया रियासत के जमाने में बना रेलवे का ब्रिज मंगलवार को खोलते समय धराशाई हो गया. करीब 10 मजदूर मिलकर नैरो गेज पुल को हटाने का काम कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. हादसे में पांच घायल हुए हैं.वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिकी उपचार के बाद सभी मजदूरों को मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी मजदूर खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. बताना चाहेंगे कि यह पुल सिंधिया रियासत में बना था. जो करीब 100 साल पुराना ब्रिज था.
Video:












QuickLY