Ayodhya Beautiful Video: श्री राम के स्वागत में पलके बिछाए बैठी है अयोध्या, दुल्हन सी सजी राम नगरी, वीडियो में देखें खूबसूरत नजारें
(Photo : X)

Ayodhya Ram Mandir Video: रामोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. रामनगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति और उल्लास के रंग में सराबोर है. मानो सारी नगरी दुल्हन की तरह सज-संवर कर प्रभु के स्वागत को आतुर हो. 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश ही नहीं, विदेशों तक में राम भक्तों का उत्साह चरम पर है. हर गली, हर चौराहे पर राम नाम का जाप सुनाई दे रहा है, मंदिर उद्घाटन का हर पल त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.

अयोध्या की गलियां रंग-बिरंगे फूलों से सजी हैं, मंदिरों को तोरण द्वारों से सजाया गया है. दुकानों में रामलीला के पात्रों की मूर्तियां, धार्मिक कपड़े और पूजन सामग्री बिक रही हैं. शाम होते ही घर-घर में भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है, राम कथा का वाचन हो रहा है. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

राम मंदिर निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है. श्रमिक दिन-रात एक कर मंदिर को भव्य और दिव्य रूप देने में जुटे हुए हैं. हर पत्थर, हर स्तंभ भक्तों की आस्था और श्रद्धा को समेटे हुए है.

22 जनवरी का दिन न सिर्फ अयोध्या के लिए, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक होगा. पूरा वातावरण राममय हो जाएगा, हर तरफ जय श्री राम के उद्घोष गूंजेंगे. यह रामोत्सव सिर्फ एक उत्सव नहीं है, बल्कि भक्तों की दशकों पुरानी आस्था का फल है. यह समरसता और राष्ट्रीय एकता का महापर्व है.

बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा