Video: आगरा जिले के इरादतनगर पुलिस स्टेशन में एक घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला ने ससुरालवालों से तंग आकर खुद पर और अपनी बच्ची पर डीजल छिडक कर आत्मदाह करने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने और महिला पुलिस ने उसको रोक लिया. जानकारी के मुताबिक़ घटना इनायतपुर की है.
महिला का आरोप है की ससुरालवालों की तरफ से उसको को पीटा गया था. जिसके बाद पीड़ित महिला पुलिस स्टेशन पहुंची थी. महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने की वजह से महिला नाराज हो गई और शाम होते-होते महिला ने लोगों के सामने खुद पर और अपनी बच्ची पर बोतल में रखा हुआ डीजल डाल दिया. ये भी पढ़े:Video: हाईवे पर युवकों ने मनाया जन्मदिन, जमकर मचाया हुडदंग, कार पर काटा गया केक, आगरा का वीडियो वायरल
आगरा जिले में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
थाना परिसर में महिला ने अपने मासूम बच्ची के साथ आत्महत्या करने की कि कोशिश,पेट्रोल डालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस की लचीली कार्यवाही से नाराज महिला ने आत्महत्या करने की की कोशिश, थाना इरादत नगर परिसर का मामला। @agrapolice@DCPWestAgra@Uppolice pic.twitter.com/A8YkwtRWgv
— TvPrime24News Official (@TvPrime24News1) October 5, 2024
इसके बाद पास खड़े व्यक्ति और महिला पुलिस ने पीड़िता को रोक लिया, नहीं तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद महिला को एसीपी की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.