मांड्या, कर्नाटक: पुलिस कर्मचारी और अधिकारीयों की आम लोगों के साथ मारपीट की कई घटनाएं और वीडियो सामने आते है. लेकिन कर्नाटक से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां पर पुलिस स्टेशन में पुलिस कर्मचारी के साथ ही हाथापाई और इसके बाद थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शख्स के साथ एक पुलिस कर्मी का विवाद चल रहा होता है,इस दौरान पुलिस कर्मी शख्स को थप्पड़ जड़ देता है, इसके बाद शख्स भी इसको थप्पड़ जड़ने लग जाता है.
इसके बाद एक दूसरा पुलिस कर्मी आता है और इस शख्स ने पुलिस को पकड़ा होता है, उसको छुड़ाने की कोशिश करता है, तो ये शख्स उसका भी गिरेबान पकड लेता है. इस दौरान और भी पुलिस अधिकारी पहुंच जाते है और इस शख्स को पुलिस कर्मी से दूर करने का प्रयास करते है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर NEWS 18 के नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कर्नाटक के उडुपी में भीषण हादसा! बस के टायर में हवा भरते समय हुआ धमाका, शख्स हवा में उड़कर नीचे गिरा, हाथ हुआ फ्रैक्चर
पुलिस स्टेशन में शख्स ने जड़ा पुलिस कर्मचारी को थप्पड़
Shame! Shame! shame!
But
Support to an act of a common man, police are so much Gender biased, they hit men, when women hit police then why can't men hit police. #IndianLawyersAreCriminals#IndianLawyersAreLiars #mandya #MandyaPolice #Karnataka #MenToo @News18lokmat pic.twitter.com/JOrxokdxfw
— Prof. Rahul (@RahulPuneSIFF) December 29, 2024
कर्नाटक के मांड्या के पांडवपूरा पुलिस स्टेशन की घटना
ये मारपीट की घटना मांड्या के पांडवपुरा पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ ये शख्स पूर्व नगरपालिका के अध्यक्ष जगदीश का बेटा सागर है. जिसने पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की. ऐसा बताया जा रहा है की परिवार में चल रहे जमीन विवाद को लेकर एक शख्स शिकायत करने पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक़ सागर का एक रिश्तेदार जमीन के विवाद में मारपीट की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था. इस दौरान सागर भी मौजूद था. इस समय शिकायतकर्ता और सागर के बीच में बहस हो गई और पुलिस ने इसमें हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो सागर ने उनके साथ भी मारपीट की.
थप्पड़ मारने और बदसलूकी पर मिली 14 दिन की हिरासत
इस घटना के बाद आरोपी पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है.