उडुपी, कर्नाटक: कर्नाटक के उडुपी से एक वीडियो सामने आया है. जो काफी भयावह है. इस वीडियो में एक जगह पर एक शख्स बस के टायर की मरम्मत कर रहा है और इसी दौरान टायर में हवा भरते समय ये टायर ब्लास्ट हो जाता है. टायर के फटते ही ये शख्स उछलकर दूर जाकर गिरता है. जिसके कारण वो काफी गंभीर रूप से घायल हो जाता है. बताया जा रहा है की इस युवक का हाथ टूट गया है.
ये घटना एनएच-66 के कोटेश्वर के सड़क के किनारे पर हुई है. जहां पर एक पंचर की दूकान थी और वही पर मैकेनिक इस बस के टायर की मरम्मत कर रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. गनीमत है की इसमें उसके साथ कुछ जनहानि नहीं हुई. घायल मैकेनिक का नाम अब्दुल रजीद बताया जा रहा है. ये भी पढ़े:Viral Video: टायर पर बैठकर हवा भर रहा था शख्स, टायर फटने पर कई फ़ीट ऊपर उछलकर नीचे गिरा, वीडियो देखकर हिल जाएंगे
टायर फटने से हवा में उछला मैकेनिक
Could This Tragic Accident Have Been Avoided?
In Karnataka, a man was fixing a school bus tyre in Udupi when the tyre suddenly exploded as he stood up after filling the air, resulting in a broken arm. He was immediately rushed to the hospital for treatment.
This incident… pic.twitter.com/4ma6LPmPo9
— Sneha Mordani (@snehamordani) December 23, 2024
पंचर हो गया था टायर
बताया जा रहा है की स्कूल बस का टायर पंचर हो गया था. जिसके कारण पहले मैकेनिक ने उसे देखा और उसकी जांच की. इसके बाद उसको पैच लगाया और उसमें हवा भर रहा था. इसी दौरान टायर फट गया और मैकेनिक दूर जाकर गिर गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @snehamordani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे
बता दें की इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए है. कुछ महिने पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शख्स गाड़ी के टायर पर बैठकर हवा भर रहा था. इसी दौरान टायर फट जाता है और ये शख्स हवा में उछलकर नीचे गिर जाता है. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.