नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का कार्यकाल आज से शुरू हो गया है. बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रंजन गोगोई को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ दिलवाई. मंगलवार को जस्टिस दीपक मिश्रा का बतौर CJI कार्यकाल खत्म हुआ. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि आज सुप्रीम कोर्ट कई अहम मामलों की सुनवाई करेगा, जिनमें राजधानी दिल्ली में हो रही सीलिंग, जेलों में रिफॉर्म और चुनाव से जुड़े मामले भी शामिल हैं. जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में आज चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई होगी. इस याचिका में मांग की गई है कि MLC को भी अपने खर्च की जानकारी भी देनी चाहिए.
बता दें कि 12 फरवरी 2011 को जस्टिस गोगोई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे. 23 अप्रैल 2012 को वह सुप्रीम कोर्ट में आए. यह भी पढ़े-रंजन गोगोई आज लेंगे सुप्रीम कोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस पद की शपथ, जानिए कौन है गोगोई
Delhi: Justice Ranjan Gogoi sworn-in as the Chief Justice of India (CJI) at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/uvjSEVK16Y
— ANI (@ANI) October 3, 2018
ज्ञात हो कि असम में नागरिकता रजिस्टर बनाने का फैसला जस्टिस गोगोई ने ही दिया था. जस्टिस गोगोई की छवि एक बेहद सख्त और ईमानदार जज की है. उनकी सख्त छवि उस वक्त और उभरकर सामने आई, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू को अवमानना के एक मामले में कोर्ट में तलब कर लिया. यह भी पढ़े-जानिए, कौन हैं न्यायमूर्ति रंजन गोगोई; 3 अक्टूबर को राष्ट्रपति कोविंद दिलाएंगे CJI पद की शपथ
Delhi: Justice Ranjan Gogoi takes oath as the Chief Justice of India (CJI) at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/g8d6HsSzgL
— ANI (@ANI) October 3, 2018
जानिए कौन हैं जस्टिस रंजन गोगोई?
बता दें कि जस्टिस गोगोई (Ranjan Gogoi) असम के पूर्व मुख्यमंत्री केशव चंद्र गोगोई के बेटे हैं, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास की पढ़ाई की है. जस्टिस गोगोई साल 2001 में गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज बने. साल 2011 में वो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे. साल 2012 में जस्टिस गोगोई को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया.