Magh Mela 2026: प्रयागराज (Prayagraj) स्थित संगम की रेती पर चल रहे माघ मेला 2026 (Magh Mela) में आस्था के साथ-साथ आधुनिकता का एक अनोखा रंग देखने को मिल रहा है. वाराणसी के सतुआ बाबा (Satua Baba) पीठ के प्रमुख, जगद्गुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (Santosh Das), जिन्हें दुनिया 'सतुआ बाबा' के नाम से जानती है, अपनी नई लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz Car) को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लगभग 1.5 करोड़ रुपये की इस नई कार के साथ बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह अपने शिविर के बाहर गाड़ी का विधि-विधान से पूजन करते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: मिलिए बासमती और आनंदा से, संगम पर कैद हुए नए वायरल चेहरे, महाकुंभ 2025 गर्ल मोनालिसा भोसले से हो रही तुलना
लग्जरी कारों का लंबा काफिला
सतुआ बाबा का माघ मेले में यह 'रॉयल' अंदाज कोई नया नहीं है। इससे पहले भी वह अपनी करोड़ों की गाड़ियों के कारण चर्चा बटोर चुके हैं. उनके काफिले में शामिल प्रमुख गाड़ियां इस प्रकार हैं:
- मर्सिडीज-बेंज: नवीनतम एडिशन, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
- पोर्श 911 टर्बो (Porsche 911 Turbo): इसकी कीमत करीब 4 से 5.5 करोड़ रुपये के बीच है.
- लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender): इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है, जो बाबा की सबसे पसंदीदा सवारी मानी जाती है.
डिफेंडर और पोर्श के बाद, सतुआ बाबा ने माघ मेले में 1.5 करोड़ रुपये की मर्सिडीज की पूजा की
डिफेंडर, पोर्शे के बाद सतुआ बाबा के बेड़े में डेढ़ करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज कार !!
प्रयागराज माघ मेले में आज सतुआ बाबा ने इस नई कार का पूजन किया।
अगले जन्म मोहे सतुआ ही कीजो... https://t.co/WMvHR5KDLH pic.twitter.com/8LJQ8Ftl7W
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 16, 2026
'सनातन का वैभव' या दिखावा? छिड़ी बहस
बाबा की इन महंगी गाड़ियों और ब्रांडेड चश्मों को लेकर सोशल मीडिया पर दो धड़े बन गए हैं. एक ओर आलोचक इसे संन्यास की सादगी के खिलाफ बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बाबा और उनके अनुयायी इसे 'सनातन धर्म का वैभव' करार दे रहे हैं.
सतुआ बाबा ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, ‘क्या आध्यात्मिकता में विश्वास करने वाले लोग इन गाड़ियों में नहीं घूम सकते? ये कारें भक्तों के चंदे से आई हैं और आश्रम के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वे दरअसल सनातन की प्रगति से चिढ़े हुए हैं.’
भक्तों के लिए बना 'सेल्फी पॉइंट'
सतुआ बाबा का शिविर माघ मेले में केवल प्रवचन के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी गाड़ियों को देखने के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु बाबा के साथ-साथ उनकी खड़ी लग्जरी कारों के साथ सेल्फी लेते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Influencer Harsha Richhariya Quits Spiritual Path: महाकुंभ वायरल सेंसेशन हर्षा रिछारिया ने छोड़ा साध्वी का रास्ता, बोलीं – ‘मैं माता सीता नहीं जो अग्नि परीक्षा दूं’ (WATCH VIDEO)
कौन हैं सतुआ बाबा?
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में संतोष तिवारी के रूप में जन्मे सतुआ बाबा ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. वह वाराणसी के विष्णु स्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के 57वें आचार्य हैं. 2025 के महाकुंभ में उन्हें 'जगद्गुरु' की उपाधि दी गई थी. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी काफी करीबी माने जाते हैं और अक्सर महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.











QuickLY